भीलवाड़ा में सड़क सुरक्षा को लेकर यातायात पुलिस की जागरूकता पहल

भीलवाड़ा। शहर में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से यातायात शाखा द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। ट्रैफिक इंस्पेक्टर बाबूलाल के निर्देशन में यातायात थाने के बाहर पुलिस कर्मियों ने वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया और सुरक्षित ड्राइविंग की अपील की।
यातायात शाखा के हेड कांस्टेबल महावीर सिंह ने बताया कि एसपी धर्मेन्द्र सिंह के निर्देश पर 30 नवंबर तक विशेष अभियान चल रहा है। इस दौरान सीट बेल्ट और हेलमेट के महत्व को समझाते हुए गुलाब का फूल देकर जागरूकता बढ़ाई जा रही है। अभियान के बाद नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती से चालान की कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस कर्मियों ने वाहन चालकों से हेलमेट व सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करने की अपील की। उनका कहना है कि सीट बेल्ट वाहन के सुरक्षा फीचर्स को प्रभावी बनाती है, जबकि हेलमेट सड़क हादसों में 80 प्रतिशत चोटों को कम करता है। सुरक्षा और जीवन रक्षा के लिए इन नियमों का पालन जरूरी बताया गया।
