भीलवाड़ा में दर्दनाक सड़क हादसा: हेलमेट पहनने के बावजूद नहीं बची मजदूर की जान, तीन बच्चों का सहारा टूटा

भीलवाड़ा में दर्दनाक सड़क हादसा: हेलमेट पहनने के बावजूद नहीं बची मजदूर की जान, तीन बच्चों का सहारा टूटा
X


भीलवाड़ा। शनिवार सुबह भीलवाड़ा-चित्तौड़गढ़ नेशनल हाईवे पर हुए भीषण सड़क हादसे में एक 38 वर्षीय मजदूर की मौत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि सिर पर हेलमेट होने के बावजूद उसकी जान नहीं बच सकी।

मामला हमीरगढ़ थाना क्षेत्र के सोनियाना का है। पुलिस के अनुसार, मध्य प्रदेश के मुरैना निवासी रामनरेश भीलवाड़ा में रहकर एक फैक्ट्री में मजदूरी करता था। शनिवार सुबह वह अपनी बाइक से फैक्ट्री जा रहा था, तभी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि रामनरेश की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के पास मिले मोबाइल से परिजनों को सूचना दी। कुछ ही देर में उसके परिवार को खबर लगी और घर में कोहराम मच गया।

**पत्नी और मामा ने की पहचान**

महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचे मृतक की पत्नी और मामा ने शव की पहचान की। पत्नी को जैसे ही पति की मौत का पता चला, वह बेसुध हो गई। परिवार के अनुसार, रामनरेश अपने पीछे तीन छोटे बच्चों को छोड़ गया है, जिनके सिर से पिता का साया उठ गया।

**हेलमेट भी नहीं बचा सका जान**

रामनरेश ने हादसे के समय हेलमेट पहन रखा था, लेकिन टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हेलमेट टूट गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को महात्मा गांधी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है।

**अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी पुलिस**

हमीरगढ़ थाना पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एएसआई नरपत सिंह ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि वाहन की पहचान की जा सके।

Next Story