केमिकल पाउडर से भरा ट्रेलर पलटा, लगी आग

केमिकल पाउडर से भरा ट्रेलर पलटा, लगी आग
X

लाडपुरा (मुकेश माहेश्वरी)। कोटा-चित्तौड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर अमरतिया के पास बड़ा हादसा हो गया। गुजरात से झासी जा रहा केमिकल पावडर से भरा एक ट्रेलर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसे जोरदार धमाके की आवाज सुन ग्रामीण दौड़ पड़े ।हादसे के बाद ट्रेलर में भरे केमिकल पावडर के कट्टों ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते ट्रेलर धू-धू कर जल उठा।राज मार्ग जाम हो गया ।जिसे वाहनों की कतार लग गई सूचना पर डीएसपी बाबूलाल बिश्नोई, थाना प्रभारी घनश्याम मीणा, चौकी प्रभारी राम सिंह मौके पर पहुंचे । मार्ग पर यातायात सुचारू करवाया । घटना की सूचना मिलते ही नितित फैक्ट्री व मांडलगढ़ नगर पालिका , भीलवाड़ा से दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया । हादसे के चलते हाइवे पर लंबा जाम भी लग गया। गनीमत रही कि ट्रेलर चालक व खलासी समय रहते बाहर निकल गए, जिससे जनहानि नहीं हुई ।

Tags

Next Story