अवैध बजरी परिवहन करता ट्रेलर जब्त

X
By - vijay |21 Aug 2025 7:43 PM IST
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- बड़लियास थाना व सवाईपुर चौकी पुलिस अवैध बजरी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बजरी परिवहन करते ट्रेलर को जब्त किया । थाना प्रभारी सिद्धार्थ प्रजापत ने बताया कि थाना क्षेत्र के सोपुरा ( कुड़ी ) के पास अवैध रूप से बजरी का परिवहन करते एक ट्रेलर को जब्त कर थाने लाकर खड़ा किया, वहीं माइनिंग विभाग को इसकी सूचना दी । अग्रिम कार्रवाई माइनिंग विभाग द्वारा की जाएगी ।।
Next Story
