मौसम पूर्व रबी फसल पर कार्य योजना के तहत् प्रशिक्षण आयोजित

मौसम पूर्व रबी फसल पर कार्य योजना के तहत् प्रशिक्षण आयोजित
X

भीलवाड़ा। कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा राष्ट्रीय जलवायु समुत्थान कृषि में नवप्रवर्तन निक्रा परियोजनान्तर्गत सुवाणा पंचायत समिति के गाँव ढ़ोलीखेड़ा में मौसम पूर्व रबी फसल पर कार्य योजना के तहत् एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. सी. एम. यादव ने निक्रा परियोजनान्तर्गत संचालित गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि रबी फसल हेतु खेत की तैयारी, उन्नत किस्म के बीज एवं कम अवधि में पकने वाली फसलों का चयन कर पलवार के उपयोग से नमीं संरक्षण व खरपतवार प्रबन्धन की तकनीकी जानकारी दी।

डॉ. यादव ने कस्टम हायरिंग सेन्टर, खरीफ फसलों में अल्पावधि के बीज, जलवायु अनुकूलित पशु आवास प्रबन्ध सिरोही बकरीपालन, प्रतापधन मुर्गीपालन, फलदार पौधे, पोषण वाटिका आदि का फीडबेक लिया। तकनीकी सहायक अनिता यादव ने समय पर बुवाई एवं मिट्टी की जाँच करवाकर आवश्यकतानुसार खाद एवं उर्वरक देने तथा स्वच्छता ही सेवा के तहत् अपने गाँव एवं मोहल्ले को स्वच्छ रखकर मौसमी बीमारियों से बचाव करने का सुझाव दिया।

वरिष्ठ अनुसंधान अध्येता संजय विश्नोई ने निक्रा परियोजना के उद्देश्य एवं महत्त्व पर चर्चा करते हुए प्रमाणित किस्म के बीजों का चयन एवं बीजोपचार करते हुए बुवाई करने की सलाह दी जिससे कि बीज जनित रोग से बचा जा सके। प्रशिक्षण में 30 कृषक एवं कृषक महिलाओं ने भाग लिया।

Next Story