माण्डल ब्लॉक में टीबी चैंपियंस के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

भीलवाड़ा (रमेश चंद्र डाड) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग और पिरामल फाउंडेशन के सहयोग से माण्डल ब्लॉक में ग्लोबल फंड द्वारा पोषित इंपैक्ट इंडिया प्रोजेक्ट के अंतर्गत टीबी चैंपियंस के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य टीबी से उपचारित लोगों को समुदाय में जागरूकता फैलाने के लिए तैयार करना रहा।
इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. प्रदीप कटारिया ने टीबी चैंपियंस से संवाद करते हुए कहा कि टीबी उन्मूलन के लिए जमीनी स्तर पर जागरूकता बेहद जरूरी है और चैंपियंस इस दिशा में अहम भूमिका निभा सकते हैं। पिरामल फाउंडेशन से स्टेट लीड जितेंद्र गौतम ने चैंपियंस को सामुदायिक गतिविधियों के माध्यम से लोगों को टीबी के लक्षणों की पहचान और समय पर उपचार हेतु प्रेरित करने पर जोर दिया।
जिला लीड मोहम्मद शरीफ ने टीबी चैंपियंस की जिम्मेदारियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हर चैंपियन को महीने में कम से कम एक जागरूकता कार्यक्रम करना चाहिए ताकि टीबी के खिलाफ एक मजबूत सामाजिक आंदोलन तैयार हो सके। माण्डल ब्लॉक के एसटीएस योगेश और पिरामल के कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर सूर्य प्रकाश ने भी प्रशिक्षण सत्र को संबोधित किया और चैंपियंस को समुदाय में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित किया।
पिरामल स्वास्थ्य संस्था के इम्पैक्ट इंडिया प्रोजेक्ट के तहत इस कार्यक्रम के आयोजन ने टीबी उन्मूलन के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को और मजबूत किया। संस्था का मानना है कि सामुदायिक नेतृत्व और जागरूकता फैलाने वाले प्रयास टीबी मुक्त समाज बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं।