पांसल रोड पर ट्रांसफार्मर में लगी आग,मची अफरा तफरी

X
By - राजकुमार माली |2 Jun 2024 3:15 PM IST
भीलवाड़ा( ओम प्रकाश हलचल) पांसल ग्राम के निकट पेट्रोल पंप के पास एक ट्रांसफार्मर में आग लग जाने से आसपास के खेतों की बाड़ जलकर नष्ट हो गई,
विद्युत विभाग के लाइनमैन का कहना है कि शार्ट सर्किट के कारण लगी, आग से ट्रांसफार्मर केबल और आसपास के खेतों की बाड भी जल गई आग लगने की ये चौथी घटना बताई जा रही है, जिससे किसानों और आसपास के लोगों में खासा रोष है लोगों ने यहां से ट्रांसफार्मर हटाने की मांग की है आग की सूचना पर दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
Next Story
