बसंत विहार कॉलोनी में किया वृक्षारोपण

बसंत विहार कॉलोनी में किया वृक्षारोपण
X

भीलवाड़ा। बसंत विहार विकास समिति एवं कॉलोनीवासियों के तत्वाधान में व शहर विधायक अशोक कोठारी के आतिथ्य में 51 पौधे मय ट्री गार्ड पूर्ण कॉलोनी में लगाये गये।

इस अवसर पर शहर विधायक ने अपने उद्बोान में कहा कि पौधारोपण के साथ-साथ इनका संरक्षण भी आवश्यक है। सभी कॉलोनीवासियों ने पौधों के संरक्षण की जिम्मेदारी ली। विधायक कोठारी ने बसंत विहार समिति द्वारा संचालित सगसजी के मंदिर का अवलोकन किया व मंदिर विकास एवं कॉलोनी की सुरक्षा हेतु नगर परिषद् से संपर्क कर कॉलोनी के गेट जल्द ही बनवाने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद बिड़ला, सचिव हरीश काकाणी, पूर्व पार्षद राधेश्याम सोमानी, संजय पारीक सहित कई बसंत विहार के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Next Story