बृजेश बांगड़ को 19वीं पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

बृजेश बांगड़ को 19वीं पुण्यतिथि पर दी  श्रद्धांजलि
X

भीलवाड़ा हलचल | बृजेश बांगड़ मैमोरियल हॉस्पिटल में बुधवार को बृजेश बांगड़ की 19वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी गई।


चिकित्सालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. मोहित जैथलिया ने बताया कि , कृष्णगोपाल बांगड़, दुर्गेश बांगड़, निलेश बांगड़, जयेश बांगड़, रितेश बांगड़, आयुष बांगड़, विजय लक्ष्मी बांगड़, मंजू बांगड़, बीना बांगड़, सीमा बांगड़, दिव्या बांगड़,निधि बांगड़ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आलोक मित्तल आदि ने बृजेश बांगड़ की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए।



दिव्या बांगड़ ने कहा कि यहां अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होने से गंभीर मरीजों को इलाज के लिए भीलवाड़ा से बाहर किसी बड़े सेंटर पर जाने की आवश्यकता नहीं होती है। बांगड़ की स्मृति में शुरू किए चिकित्सालय को आज 7 वर्ष पूर्ण हो गए हैं। उन्होंने बताया की इस वर्ष 7 लाख 25 हजार लोगो का इलाज किया गया हे 25 हजार शल्य क्रिया की गई हे जबकि75हजार लोग भर्ती रह कर उपचार ले चुके हे .




डॉ. नरेश खंडेलवाल, , डॉ. परमजीत गंभीर, डॉ. केडी चक्रवर्ती, समस्त नर्सिंग स्टाफ, चिकित्सालय प्रबंधन एवं कंचन इंडिया के पदाधिकारियों, कर्मचारियों आदि ने पुष्पांजलि अर्पित की।.संचालक डीके दाधीच ने किया।

Next Story