पूर्व विधायक पारीक को 37वीं पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
भीलवाड़ा -मांडल विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक और अणुग्रह ग्राम भारतीय संस्थान, विनयपुरम बाकली के संस्थापक स्वर्गीय बिहारी लाल पारीक की 37वीं पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया गया। हर साल की तरह इस बार भी स्वर्गीय बिहारी लाल पारीक जन सेवा समिति ने श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया।
श्रद्धांजलि सभा का आयोजन विनयपुरम स्थित अणुव्रत महिला विद्यापीठ परिसर में किया गया। इस मौके पर स्वर्गीय पारीक के समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इसके अलावा, पारीक कृषि फार्म पर वृक्षारोपण कार्यक्रम भी हुआ, जिसमें फलदार पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इस कार्यक्रम में जन सेवा समिति से जुड़े पारीक परिवार के सदस्यों के साथ-साथ आस्थावान साथी और आसपास के लोग भी शामिल हुए।
इस दौरान सुरेश चंद्र, विनय कुमार, विजय, अंकित पारीक, भंवर सिंह, इंदु यादव, ईश्वर, नंद बा, मंजू, संजू देवी, गायत्री, दीक्षा, मानसी, छोटू सिंह और कई स्थानीय ग्रामीणों ने पुष्पांजलि अर्पित की और वृक्षारोपण में भाग लिया।
जन सेवा समिति के संस्थापक सुरेश चंद्र पारीक ने लोगों को संबोधित करते हुए पर्यावरण संरक्षण में फलदार वृक्षों के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आज देश को स्वर्गीय बिहारी लाल पारीक जैसे जनसेवकों की बहुत जरूरत है और हमें उनके आदर्श जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।
इस कार्यक्रम में पूर्व जिला जार यूनियन भीलवाड़ा के अध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा, अंतरराष्ट्रीय वॉइस ऑफ मीडिया संगठन के भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष कैलाश चंद्र शर्मा, बागोर अनुर्रत ग्राम प्राथी संस्थान के प्रिंसिपल चांदमल बलावत, लालू राम कुमावत, मोहनलाल व्यास, मांडल के वरिष्ठ कांग्रेस जनसेवक संजय कुमार तिवारी, संजय जागीड़ पालड़ी, जीतू माली बागोर, जगदीश प्रसाद दांगी और रणजीत सिंह (पूर्व सरपंच महुआ, मांडलगढ़) भी खास तौर पर मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन सामूहिक वृक्षारोपण और श्रद्धांजलि के साथ हुआ।