मशाल जुलूस निकाल कर शहीद हुए पर्यटकों को दी श्रद्धांजलि

मशाल जुलूस निकाल कर शहीद हुए पर्यटकों को दी श्रद्धांजलि
X



भादसोड़ा - पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद पर्यटकों को मंगलवार को भादसोड़ा कस्बे में मशाल जुलूस निकालकर श्रद्धांजलि दी। भारतीय जनता पार्टी भादसोड़ा मंडल के तत्वाधान में मशाल जुलूस का आयोजन हुआ, जो कस्बे के प्रमुख मार्गो से गुजरा। जुलूस पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों से गूंज उठा। कस्बेवासियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाई। नृसिंहद्वारा पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ, जिसमें मौन रख कर दिवंगत पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई। सभा में कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि आतंकियों ने धर्म पूछकर निर्दोषों की हत्या की। इस घटना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आतंकियों को करारा जवाब देंगे। मंडल अध्यक्ष विजय सिंह चौहान, महामंत्री हजारी दास वैष्णव, रमेश चंडालिया, पूर्व मंडल अध्यक्ष अशोक पारलिया, जिला परिषद सदस्य कैलाश जाट, पंचायत समिति सदस्य गोविंद सोनी, बानसेन प्रशासक कन्हैया लाल, अशोक अग्रवाल, जगदीश तेली, पवन तिवारी, सूर्यप्रताप सिंह, विमल अग्रवाल, हरीश तलेसरा, राधे सुथार, कैलाश गाडरी, राहुल सोनी, दीपक जोशी, राधेश्याम आचार्य सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात रहा।

Tags

Next Story