भीलवाड़ा में महापरिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहेब को श्रद्धांजलि

भीलवाड़ा| शनिवार सुबह बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में श्रद्धा के साथ मनाया गया। रेलवे स्टेशन के पास स्थित अम्बेडकर सर्कल पर जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष रामलाल जाट के नेतृत्व में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित हुआ।
कार्यक्रम के दौरान कांग्रेसजनों ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की और संविधान की रक्षा तथा संविधान बचाओ के नारे लगाए। जाट ने कहा कि समाज को बाबा साहेब के विचारों और आदर्शों को अपनाकर आगे बढ़ने की आवश्यकता है।
इस मौके पर कैलाश व्यास, अक्षय त्रिपाठी, ओमप्रकाश नराणीवाल, दुर्गेश शर्मा, मधु जाजू, महेश सोनी, रामगोपाल पुरोहित, ईश्वर खोईवाल, अविचल व्यास, आशीष राजथला, हेमेन्द्र शर्मा, योगेश सोनी, रामेश्वर जाट, विश्वबंधू सिंह राठौड़, ओम प्रकाश तेली, प्रकाश ओझा, पंचायती राज प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
