हर घर तिरंगा विद्यार्थियों ने बनाई रंगोली

X
By - vijay |4 Aug 2025 5:23 PM IST
आकोला (रमेश चंद्र डाड)- स्वाधीनता दिवस की वर्षगांठ के अवसर पर इस वर्ष 02 से 15 अगस्त 2025 की अवधि में प्रदेश के विभिन्न विभागों एवं जिलों की सहभागिता एवं समन्वय से 'हर घर तिरंगा अभियान' का आयोजन तीन चरणो के किया जा रहा है ।
महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय रायपुर के कार्यवाहक प्रधानाचार्य नवीन कुमार बाबेल ने बताया कि शिक्षक पवन कुमार काबरा के निर्देशन में
विद्यार्थियों ने तिरंगा आधारित रंगोली बनाकर देशभक्ति जाहिर की ।
Tags
Next Story
