पार्किंग से चुराया ट्रोला, दूणी में बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

पार्किंग से चुराया ट्रोला, दूणी में बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार
X

भीलवाड़ा । जिंदल सॉ लि. की पार्किंग से चुराया गया ट्रोला पुलिस ने टोंक जिले से बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि पुर थानान्तर्गत जिंदल सॉ लि. की पार्किंग में बोरड़ा बावरियान (शाहपुरा) निवासी भैरूलाल जाट ने 28 जुलाई को ट्रोला खड़ा करके घर चला गया था। पीछे से अज्ञात चोर उसे चुरा ले गये। इस संबंध में एक रिपोर्ट पुर थाने में दी। इस पर पुलिस ने मामले की पड़ताल आधुनिक तरीके से करते हुए दूणी टौंक से ट्रोला बरामद किया। इस मामले में पुलिस ने चोरी के आरोपी कुरडा का झोंपड़ा देवखेड़ा थाना दूणी निवासी रामस्वरूप पिता सोजीराम तथा रोहित पिता मोहनलाल मीणा को गिरफ्तार कर लिया।

ये थे टीम में

थाना प्रभारी पुष्पा कसौटिया, कांस्टेबल अनिरूद्ध, सुरक्षा कुमार व विनोद शामिल थे ।

Next Story