सर्किट हाउस के सामने न्यास की कार्रवाई, नाले पर किया गया अतिक्रमण हटाया
X
By - मदन लाल वैष्णव |28 Jan 2026 5:11 PM IST
भीलवाड़ा (पुनीत जैन)। शहर में अतिक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नगर विकास न्यास की ओर से सर्किट हाउस के सामने नाले पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई। लंबे समय से नाले पर अवैध रूप से निर्माण कर रखा था, जिससे जल निकासी प्रभावित हो रही थी।
न्यास की टीम ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण को हटाया। अधिकारियों ने बताया कि नाले पर अतिक्रमण होने से पानी भरने की समस्या उत्पन्न रही थी। कार्रवाई के दौरान मौके पर न्यास के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
Tags
Next Story
