साठिया बस्ती में 15 दिन से ट्यूबवैल खराब, पार्षद से प्रशासन तक को शिकायत, नहीं मिली राहत, पानी के लिए दर-दर भटकने को मजबूर लोग

X

भीलवाड़ा संपत माली । शहर में कृषि उपज मंडी के सामने स्थित साठिया बस्ती के बाशिंदे भीषण गरमी में पेयजल के लिए दर-दर भटकने का मजबूर है। लोगों का कहना है कि बस्ती में लगी ट्यूबवैल 15 दिन से खराब पड़ी है और इसे लेकर पार्षद से प्रशासन तक को शिकायत कर दी गई, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।

क्षेत्रीय महिला टीना गुर्जर ने बताया कि साधना मंदिर स्कूल रोड पर लगा ट्यूबवैल 15 दिन से खराब पड़ा है। नलों में भी पानी कम आ रहा है। ऐसे में क्षेत्रीय लोगों के सामने भीषण गरमी में पेयजल की समस्या आ खड़ी हुई है। लोग पानी के लिए दर-दर भटक रहे हैं। इस समस्या को लेकर क्षेत्र के पार्षद से लेकर प्रशासन तक को अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन कहीं से कोई संतोषप्रद जवाब नहीं मिला और न ही समस्या का समाधान हो पाया। एक अन्य महिला का कहना है कि कॉलोनी में नालियों की सफाई भी नहीं होती, जिससे लोग खासे परेशान है।

Next Story