गंगापुर में धूमधाम से मनाया गया तुलसी पूजन दिवस

गंगापुर में धूमधाम से मनाया गया तुलसी पूजन दिवस
X

गंगापुर दिनेश लक्षकार|कस्बे में स्थित आलोक विद्या मंदिर में तुलसी पूजन दिवस के अवसर पर सुख, शांति, समृद्धि एवं आरोग्य प्रदान करने वाली तुलसी माता की विधिवत पूजा-अर्चना की गई। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि अपर लोक अभियोजक अधिवक्ता दिनेश बापना, अध्यक्ष गौभक्त नंदकिशोर तेली तथा विशिष्ट अतिथियों विश्व हिंदू परिषद के जिला कोषाध्यक्ष सुनील जोशी, पूर्व बजरंग दल जिला संयोजक शोभालाल जीनगर, अधिवक्ता सांवरिया पुरबिया एवं मुरली डांगी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।

संस्था निदेशक दिनेश लक्षकार ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत करते हुए तुलसी पूजन दिवस की प्रस्तावना प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि दिनेश बापना ने तुलसी के औषधीय गुणों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि तुलसी को सुख-शांति, समृद्धि एवं आरोग्य की प्रदाता मानकर इसका नित्य सेवन करना चाहिए। अध्यक्ष नंदकिशोर तेली ने तुलसी को देवी स्वरूप बताते हुए पौराणिक कथाओं के माध्यम से इसके महत्व की जानकारी दी। विश्व हिंदू परिषद के कोषाध्यक्ष सुनील जोशी ने सनातन धर्म में तुलसी की उपयोगिता पर जोर देते हुए कहा कि अनेक बीमारियों में तुलसी का सेवन लाभकारी है। मुरली डांगी ने भी तुलसी के गुणों पर अपने विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम में विद्यार्थियों एवं अतिथियों ने तुलसी माता की पूजा कर आरती उतारी। इस अवसर पर संस्था प्रधान रेखा लक्षकार, रमेश शर्मा, प्रदीप माली, अनिल गर्ग, बनवीर माली, सीमा कवर, कृष्णा माली, कुसुमलता शर्मा, कोमल सोनी, सोनिया नायक, लक्ष्मी नायक, कंचन नायक सहित अनेक अभिभावक उपस्थित रहे।यह आयोजन विद्यार्थियों को सनातन संस्कृति एवं तुलसी के औषधीय महत्व से अवगत कराने में सफल रहा।

Tags

Next Story