आसींद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए तुलसीराम गुर्जर 20 वोटों से विजयी

भीलवाड़ा (भैैैैैरूलाल गुर्जर)। आसींद बार एसोसिएशन के चुनाव 12 दिसंबर को न्यायालय परिसर में संपन्न हुए, जिसमें 59 अधिवक्ताओं में से 56 ने अपने मत का प्रयोग किया। अध्यक्ष पद के लिए तुलसीराम गुर्जर 20 वोटों से विजयी रहे।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष तुलसीराम गुर्जर ने बताया कि वर्ष 2025-26 के अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवारों ने नामांकन भरा था। कुल 59 में से 56 वोट पड़े, जिसमें तुलसीराम गुर्जर को 38 और प्रतिद्वंदी हरिशंकर शर्मा को 18 वोट प्राप्त हुए।
कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष के रूप में सीताराम गुर्जर, पुस्तकालय सचिव के रूप में प्रेमनाथ योगी और महासचिव के रूप में सुरेंद्र सेन निर्विरोध निर्वाचित हुए। सोमवार को बार एसोसिएशन की नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा और सभी सदस्य अधिवक्ताओं के हितों को ध्यान में रखते हुए कार्य करेंगे।
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता संपत्त टेलर, विक्रम सिंह चुंडावत, मांगीलाल गुर्जर, पदम सिंह देथा, दिनेश पहाड़िया, केपी सिंह राजावत, प्रकाश मेघवंशी, शरीफ मोहम्मद, चेतन प्रकाश, रामलाल गुर्जर, मदनलाल मेघवंशी, नबीबक्स पठान, माधव लाल भील, हर्षवर्धन सिंह, आरिफ शेख सहित कई अधिवक्ता मौजूद रहे।
