डंपर की टक्कर से बाइक सवार दो युवक गंभीर घायल

डंपर की टक्कर से बाइक सवार दो युवक गंभीर घायल
X

भीलवाड़ा । जिले के बिजौलिया क्षेत्र में लापरवाही से वाहन चलाने का गंभीर मामला सामने आया है। तेज गति और गलत दिशा में आ रहे डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

छोटी बिजौलिया निवासी जगदीश पुरी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि शुक्रवार को उसका भतीजा महेश पुत्र शंकरपुरी अपनी बुलेट मोटरसाइकिल से छोटी बिजौलिया से तिलस्वां नाथ के दर्शन के लिए निकला था। उसके साथ बाइक पर उसका दोस्त विनय धावाई निवासी बिजौलिया भी सवार था। दोनों युवक जब सांगरिया क्षेत्र के पास पहुंचे, तभी सामने से एक डंपर तेज गति से लहराते हुए आया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डंपर चालक मोबाइल पर बात कर रहा था और गलत दिशा में वाहन चलाते हुए बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में महेश के सिर में गंभीर चोटें आईं, जबकि विनय धावाई के हाथ और पैरों में गहरी चोटें लगीं। मौके पर मौजूद राहगीर कपिल धाकड़ और पंकज धाकड़ ने घायलों की पहचान कर तुरंत परिजनों को सूचना दी।

परिजन मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को कोटा के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां से महेश की हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर स्थित फोर्टिस अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस ने मामले में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tags

Next Story