दो बाइक भिड़ी, एक युवक की मौत, दूसरा घायल

भीलवाड़ा बीएचएन। केरिया-लाछूड़ा रोड़ पर गुरुवार को दो बाइक की भिड़ंत में एक बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल हो गया। उसे राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

मांडल थाने के सहायक उप निरीक्षक श्यामसुंदर ने बताया कि पारसनाथ योगी 21 व मीठालाल गुर्जर 21 गुरुवार को बुलेट बाइक से भीलवाड़ा की ओर जा रहे थे। केरिया-लाछूड़ा मार्ग पर पीछे से आई एक अन्य बाइक ने इनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में पारसनाथ की मौत हो गई, जबकि मीठालाल घायल हो गया। उसे राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मांडल पुलिस ने पारस का शव पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

Next Story