दो दिवसीय जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन सम्पन्न

भीलवाडा -राजस्थान शिक्षक संघ (एकीकृत) के जिलाध्यक्ष नवरतन खोईवाल ने जानकारी देकर बताया दो दिवसीय जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन स्थानीय रा.उ.प्रा.वि. धानमण्डी में 26 व 27 सितम्बर को सम्पन्न हुआ इस शैक्षिक सम्मेलन में शिक्षण के नवाचार लागू होने पर समाजसेवी रमेश खोईवाल, शिक्षाविद् रामप्रसाद डालाजी वाला, पूर्व डीईओ बंशीलाल डीडवानिया, जिलाध्यक्ष नवरतन खोईवाल, उपाध्यक्ष ईश्वरसिंह, महिला मंत्री मंजू सोनगरा आदि द्वारा विस्तृत चर्चा की।

खोईवाल ने बताया - शिक्षा का मुख्य उद्वेश्य विधार्थियो का सर्वागीण विकास कर रोजगार परख बनाने नई शिक्षा नीति के लक्ष्यो को प्राप्त करना, शिक्षक को कर्तव्य का निर्वहन के साथ अधिकारो के प्रति जागरूक होने व शिक्षण के अतिरिक्त कार्यो का निष्पादन कर नैतिक रूप से विधार्थियो को मजबूत बनाना एवं विधार्थियो को देशभक्ति की भावना जाग्रत करने के साथ सरकार से मांग की कि शिक्षको को प्रतियोगी परिक्षाओ व बीएलओ व चुनावी संबंधित कार्य से मुक्त कर डबल ड्युटी से मुक्त करे जिससे विधार्थियो पर अधिक ध्यान दिया जा सके।

सम्मेलन में भाग लेने अमित त्रिपाठी, जितेन्द्र खीची, रामलाल मीणा, मुकेश शर्मा, नारायण विश्नोई, महेन्द्र बोलीवाल, विकास चांवला, नेमीचन्द लोढा, पार्वती जैन, रेखा जीनगर, कविता डांगी, नानूराम खटीक सहित कई अध्यापकगण उपस्थित थे।

Tags

Next Story