खजूरी में दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण आयोजित

खजूरी (अक्षय पारीक)। खजूरी उप तहसील के कृषि कार्यालय में राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन (NMEO) योजना के तहत ग्राम पंचायत खजूरी में दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण का आयोजन सहायक कृषि अधिकारी खजूरी अनिल तिवाड़ी ने किया। कार्यक्रम में क्षेत्र के 30 सरसों उत्पादन करने वाले कृषकों ने भाग लिया।
प्रशिक्षण में कृषकों को वैज्ञानिक तरीके से खाद्य तेल उत्पादन बढ़ाने के तरीकों के बारे में जानकारी दी गई। सेवानिवृत्त सहायक कृषि अधिकारी भूरा लाल खाती, राधा कृष्ण कहार और सत्यनारायण छिपा ने कृषकों को समय पर बुवाई, संतुलित उर्वरक का उपयोग और सूक्ष्म पोषक तत्वों के महत्व के बारे में मार्गदर्शन दिया। उन्होंने प्रति हेक्टेयर उत्पादन बढ़ाने के लिए आवश्यक तकनीकी जानकारी साझा की।
प्रगतिशील कृषक गोविंद पारीक, दिनेश पारीक, चंद्रप्रकाश पारीक, हाथीराम गुर्जर और ताराचंद सहित अन्य कृषकों ने प्रशिक्षण में भाग लिया। उन्होंने प्रशिक्षण में बताई गई तकनीकों को अपनाने और खाद्य तेल उत्पादन बढ़ाने का संकल्प व्यक्त किया।
कृषि अधिकारियों ने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रमों से किसानों में उत्पादन बढ़ाने की तकनीकी जानकारी और आत्मविश्वास दोनों विकसित होते हैं।
