सांगानेर में दो दिवसीय हिंदू सम्मेलन का आयोजन कल से

भीलवाड़ा |सांगानेर सामाजिक समरसता एवं हिंदू एकता के पावन उद्देश्य को लेकर सांगानेर में दो दिवसीय भव्य 'हिंदू सम्मेलन' का आयोजन शनिवार से प्रारंभ होने जा रहा है। आयोजन को लेकर कस्बे में भारी उत्साह है और सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।आयोजन समिति के अध्यक्ष रामनारायण कोठारी ने बताया कि शनिवार सुबह प्रभात फेरी के साथ सम्मेलन का विधिवत आगाज़ होगा। इसके पश्चात शाम को भक्तिमय भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्थानीय व आमंत्रित कलाकार भजनों की प्रस्तुति देंगे। सम्मेलन के दूसरे दिन, रविवार प्रातः 8 बजे बड़ा बाग स्थित तेजाजी के मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा टेम्पो स्टैंड, रावला चौक, बड़े मंदिर और कल्कि मोहल्ला होते हुए हेली का चबूतरा से होते हुए कोठारी फार्म पहुंचेगी। शोभायात्रा में भगवान चारभुजा नाथ का बेवाण, कलश धारण किए माताएं-बहनें, बगड़ावत व तेजाजी की चलित झाकियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी। रावला चौक में पारंपरिक 'गैर' का आयोजन भी किया जाएगा।
शोभायात्रा के समापन पर कोठारी फार्म में बौद्धिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे, जहाँ विद्वानों द्वारा सामाजिक एकता पर उद्बोधन दिया जाएगा। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण 'एक संगत-एक पंगत' के तहत आयोजित सामूहिक भोज होगा, जिसमें गांव के सभी हिंदू समाज के लोग जाति-पाति का भेद भुलाकर एक साथ भोजन करेंगे।आयोजन समिति ने क्षेत्र के सभी अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने का आह्वान किया है।
