बरूंदनी में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी शुरू

बडलियास-श्रीमती लाड देवी शर्मा पंचोली आदर्श संस्कृत महाविद्यालय श्री मुनि कुल ब्रह्मचर्य आश्रम बरूंदनी में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन शुरू हुआ ।
प्राचार्य प्रोफेसर दिलीप कुमार राणा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोप बंधु मिश्र अध्यक्ष संस्कृत भारती, अध्यक्षता आदर्श संस्कृत महाविद्यालय बरूंदनी के अध्यक्ष प्रोफेसर सत्य प्रकाश दुबे तथा संगोष्ठी का उद्घाटन प्रोफेसर केजी विजय कुमार मेनन, कुलपति, महर्षि पाणिनी वैदिक एवं संस्कृत विश्वविद्यालय, उज्जैन के कर कमलों से हुआ।भगवद्गीता भारतीय संस्कृति वेद वेदान्त उपनिषद् के अनुसार रूप तथा भारतीय दर्शन प्रस्थान त्रय के आधार स्तंभ है । भगवद्गीता समग्र जीवन की पथ प्रदर्शिका है । जीवन में कर्तव्याकर्तव्य की बोध कराती है अन्तःशक्ति की जागृत कराती है । संगोष्ठी में प्रोफेसर प्रभात रंजन महापात्र, प्रोफेसर मधुसूदन पेन्ना , प्रोफेसर अरूण रंजन मिश्र, प्रोफेसर राधावल्लभ शर्मा, डा जितेन्द्र कुमार दुबे, डा संजय कुनार तिवारी, डा शुभंकर सामन्त डा बृजमोहन शर्मा आदि ने भगवद्गीता के विभिन्न पहलुओं पर पत्र वाचन किया ।