पीथास में दो दिवसीय तेजाजी का मेला शुरू

मांडल तहसील के पीथास ग्राम में तेजाजी मेला चौक में दो दिवसीय तेजाजी का मेला आज सोमवार को शुरू हुआ l मेले में आकर्षक विद्युत साज सज्जा सहित तेजाजी महाराज के स्थल को विशेष रूप से सजाया गया है l रात को पूरा तेजाजी मेला चौक रंग बिरंगी रोशनी और सजावट से जगमगाएगा l कल मंगलवार तेजा दशमी के दिन तेजाजी महाराज की विशेष पूजा अर्चना एवं आरती की जाएगी जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे और अपनी श्रद्धा व्यक्त करेंगे l
पीथास ग्रामवासियों ने बताया कि दो दिवसीय वीर तेजाजी महाराज के मेले का आयोजन उल्लास के साथ किया जाएगा l ज्ञात रहे ग्रामवासियों के सहयोग से विगत 120 वर्षों से पीथास में तेजाजी के मेले का आयोजन किया जा रहा है l मेले में खिलौने, घरेलू सामान श्रृंगार एवं अन्य कई दुकानें सजाई जा रही थी l मेले में रात्रि में लोगों की भीड़ देखने को मिलेगी l आज रात्रि में तेजाजी महाराज के ध्वज की यात्रा निकाली जाएगी l निशान यात्रा में अलगोजा एंड पार्टी द्वारा भजनों की शानदार प्रस्तुति दी जाएगी l कल मंगलवार को रात्रि में विशाल भजन संध्या होगी जिसमें भेरू लाल भडाणा एंड पार्टी द्वारा शानदार बगड़ावत की प्रस्तुति दी जाएगी l
