किसानों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

भीलवाड़ा । ककरोलिया घाटी में राजस्थान सरकार के कृषि विभाग एवं नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयल (NMEO) योजना के अंतर्गत दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत आज किसानों की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में कृषि विभाग से सहायक कृषि अधिकारी कमलेश कुमार, कृषि पर्यवेक्षक अशोक, वी. इफको तहसील को-ऑर्डिनेटर कमलेश चौधरी और कृषि सखी विष्णु कंवर ने किसानों को संबोधित किया।
इस दौरान किसानों को तिलहनी फसलों से जुड़ी सरकारी योजनाओं, उच्च गुणवत्ता उत्पादन और जैविक खेती के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। खेतों की तैयारी, बुवाई, खाद प्रबंधन, सिंचाई और फसल सुरक्षा के विषय में भी मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
अधिकारियों ने किसानों से उन्नत कृषि तकनीकों को अपनाने, कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त करने और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण पर विशेष जोर देने का आग्रह किया। कार्यक्रम में किसानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त किया।
