जहर सेवन से दो की मौत, तीन की बिगड़ी हालत

भीलवाड़ा । जिले में अलग अलग घटनाओं में जहरीली वस्तु सेवन से दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन की हालत बिगड़ गई। उन्हें उपचार के लिए महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अस्पताल चौकी सूत्रों के अनुसार जिले के बीगोद थानान्तर्गत बरूंदनी ग्रात निवासी फूलचंद मीणा की बीस वर्र्षीय पत्नी प्रियंका ने घर पर ही अज्ञात वस्तु का सेवन कर लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। उसे उपचार के लिए भीलवाड़ा लाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसी तरह खजूरी ग्राम निवासी घनश्याम माली की पच्चीस पत्नी ने घर पर ही जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया। उसे उपचार के लिए महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। उधर बागोर थाने के माता मंगरी निवासी सूरज सरगरा की पत्नी कृष्णा ने, कोतवाली थानान्तर्गत कावा खेड़ा कच्ची बस्ती निवासी छोटूलाल बैरवा के पुत्र महेन्द्र ने जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया जबकि प्रताप नगर थानान्तर्गत बापूनगर निवासी विजय सिंह धाकड़ के पुत्र रविन्द्र ने घर पर ही अज्ञात कारणों से हालत बिगड़ गई। तीनों को उपचार के लिए महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया।