बड़लियास बैड़च नदी पुलिया पर बह रहा दो फीट पानी, कई गांवों का संपर्क कटा

X

बड़लियास( रोशन वैष्णव )। सुबह से ही तेज बारिश के चलते बड़लियास बैड़च नदी पुलिया पर पानी करीब 2 फीट है और पुलिया के दोनों तरफ भीड़ लगी हुई है । नदी का रूद्र रूप देखने के लिए बड़लियास बरूंदनी बिलोड व आसपास के क्षेत्र के लोग नदी का रूद्र रूप देखने के लिए पुलिया के करीब पहुंचे हैं और जान जोखिम में डाल करके सेल्फी व रील बनाते भी नजर आ रहे हैं ।।

Next Story