करेड़ा हाईवे पर दो गुटों में चली स्टिके, कार में तोड़फोड़ , सात हिरासत में
भीलवाड़ा , जिले के करेड़ा थाना क्षेत्र के हाईवे की बीएन होटल के बाहर दो पक्षों में पुराने विवाद काे लेकर जमकर मारपीट हुई। इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों को लाठियां और हॉकी स्टिक से पीटा तो दूसरे पक्ष ने कार पर पत्थर फेंके। करीब आधे घंटे तक बीच सड़क मारपीट चलती रही। यहां खड़े लोग इसका वीडियो भी बनाते रहे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौके से सात लोगों को हिरासत में लिया है।
बीएन होटल के बाहर दो पक्षों में पुरानी किसी रंजिश को लेकर विवाद हो गया, एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों को हॉकी और स्टिक से जमकर पीटा। वहीं दूसरे पक्ष ने एक पक्ष की कार पर पत्थर फेंके और मारपीट की। इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
सूचना मिलने के बाद करेड़ा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और उन्होंने करीब सात लोगों को हिरासत में लिया है।मारपीट में डेलास निवासी राजमल गुर्जर ( 24 ) घायल हो गया जिसे इलाज के लिए करेड़ा स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। इस घटना के बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे एक दूसरे के खिलाफ मामला भी दर्ज करवाया है।
