सर्पदंश से बालिका सहित दो की मौत, एक की हालत बिगड़ी

भीलवाड़ा । जिले में एक वर्षीय बालक के साथ ही एक महिला की सांप के काट लेने से मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार आसींद थानान्तर्गत बराणा ग्राम निवासी लादूलाल बलाई की 45 वर्षीय पत्नी बाबड़ी देवी को सांप ने काट लिया था। उसे उपचार के लिए महात्मा गांधी अस्पताल लाया गया जहां उसकी मृत्यु हो गई जबकि कोटड़ी थानान्तर्गत बलिया खेड़ा ग्राम में रहने वाले रामस्वरूप जाट की एक वर्षीय पुत्री मोना जाट को घर पर ही सांप के काट लेने के बाद हालत बिगडऩे पर उसे उपचार के लिए महात्मा गांधी अस्पताल लाया गया जहां परीक्षण के बाद चिकित्सों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सर्पदंश से हालत बिगड़ी

करेडा थानान्तर्गत गोराणा ग्राम में रहने वाले राजेन्द्र कुमावत की पत्नी वणीती कुमावत की सर्पदंश से हालत बिगड़ गई।

दवा से हालत बिगड़ी

सदर थानान्तर्गत रूपाहेली ग्राम में खेत में कीटनाशक दवा के छिड़काव के दौरान 65 वर्षीय भंवरलाल जाट की हालत बिगड़ गई। उसे उपचार के लिए महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बीज खाने से हालत बिगड़ी

बागोर थानान्तर्गत खाखियों का खेड़ा ग्राम में उदी पत्नी श्यामलाल बागरिया की कंडेर के बीज खा लेने से हालत बिगड़ गई। इसी तरह चित्तौड जिले के पारसोली ग्राम में संतरा पत्नी प्रकाश जोगी द्वारा पांसल के निकट कंडेर के बीज खाने से हालत बिगड गई। दोनों को उपचार के लिए यहां महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Tags

Next Story