दो बाइकों की आपस में भिड़ंत, तीन घायल

दो बाइकों की आपस में भिड़ंत, तीन घायल
X


सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर क्षेत्र के बड़लियास कस्बे में सोमवार रात्रि को सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास दो बाइकों की आपस में जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार तीन जने घायल हो गए, घायलों का बड़लियास चिकित्सालय में उपचार के बाद एक गंभीर घायल को जिला चिकित्सालय भेजा गया, सूचना पर बड़लियास थाना दीवान ऋषिराज मौके पर पहुंची । प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार रात्रि को स्कूल के पास दो बाइकों में आपस में टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार बड़लियास निवासी बबलू पिता कन्हैयालाल कीर उम्र 30 वर्ष, निर्मल पिता पारसमल हरिजन उम्र 25 वर्ष व करण पिता लादूलाल हरिजन उम्र 22 वर्ष घायल हो गए । तीनों घायलों को ग्रामीण बड़लियास चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहां प्राथमिक उपचार किया गया वहीं बबलू की हालत गंभीर होने पर उसे जिला चिकित्सालय रेफर किया गया । दुर्घटना में दोनों बाइके क्षतिग्रस्त हो गई, वही मौके पर ग्रामीणों व राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई ।।

Next Story