अवैध बजरी दोहन व परिवहन करने वाले दो ट्रैक्टरों को किया जप्त

अवैध बजरी दोहन व परिवहन करने वाले दो ट्रैक्टरों को किया जप्त
X



गंगापुर - गंगापुर चौकी प्रभारी द्वारा अवैध बजरी दोहन परिवहन करने वाले दो ट्रैक्टर मय ट्राली के जप्त कर बजरी माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई से बद्री माफियाओं में हड़कंप मच गया। आज दिन भर गंगापुर कस्बे में अवैध बजरी का दोहन व परिवहन करने वाले ट्रैक्टर दिखाई नहीं दिए।

जानकारी के अनुसार हैड कांस्टेबल कैलाशचंद्र प्रजापत ने रिपोर्ट देकर बताया कि नादंसा चौराहे पर दो ट्रैक्टर मय ट्रोली के आमली से कस्बा गंगापुर की तरफ आते हुए दिखाई दिये। जिन्हे रुकवाने की कोशिश की तो दोनों टेक्टर चालको द्वारा टेक्टरों को नही रोककर तेज गति से भगाने लगे। जाप्ते द्वारा टेक्टरों का पिछा किया तो दोनो ट्रेक्टर की ट्रॉली में बजरी भरी हुई दिखाई दी। जिनमे से एक ट्रेक्टर के चालक द्वारा बीच रास्ते पर ही चलते ट्रेक्टर का प्रेसर उठा कर ट्रोली मे भरी हुई बजरी को बीच रास्ते पर ही खाली करने लगा। बजरी खाली करने वाले चालक को नाम पता पुछा तो चालक ने अपना नाम भैरु पिता सुखदेव बागरीया उम्र 25 साल निवासी उखलिया थाना शंभुगढ होना बताया। इस ट्रेक्टर की ट्रॉली में कुछ बजरी बची हुई थी बाकी शेष बजरी सडक पर गिरा दी गयी। दुसरे ट्रेक्टर मय ट्रोली के बजरी से भरा हुआ था, जिसके चालक को नाम पता पुछा तो चालक ने अपना नाम सांवर पिता रामचन्द्र तेली उम्र 35 साल निवासी तेली मोहल्ला, पुर पुलिस थाना पुर।

दोनो ट्रेक्टर नदी से अवैध खनन कर व बजरी चोरी करना बताया दोनों बिना नम्बरी ट्रेक्टर मय टोली जप्त किया गया। दोनों ट्रेक्टर चालक भैरू बागरिया, सांवर तेली को फर्द गिरफतार किया गया।

Tags

Next Story