दुल्हन बन स्कूल पहुंची पढ़ने वालीं नाबालिग दो बहनें, देखकर सब हुए चकित!

दुल्हन बन स्कूल पहुंची  पढ़ने वालीं  नाबालिग दो बहनें, देखकर सब हुए  चकित!
X

भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के हिंडोली इलाके की एक स्कूल में पढ़ने वाली दो नाबालिग बहनों का बाल विवाह का मामला सामने आया हे। मामले का खुलासा तब हुआ जब दोनों बहनें दुल्हन के रूप में स्कूल पहुंचीं। दोनों बहनों की शादी 15 जुलाई को हनुमान जी झोपड़ा गांव स्थित उनके घर में धूमधाम से हुई।

यह भी पढ़ें: जिसके सहारे छोड़कर काम पर गई मां, उसी ने दो साल की बच्ची के साथ कर दी दरिंदगी; खून से लथपथ मिली मासूमदोनों बहनों का संबंध अन्य पिछड़ी जाति से है। वे बूंदी जिले के हिंडोली इलाके के एक सरकारी स्कूल में कक्षा नौ और 10वीं में पढ़ती हैं। लड़कियों की ताई बूंदी शहर में घरेलू सहायिका का काम करती है। उन्होंने बताया कि ताई होने के नाते मैंने दो में से एक का कन्यादान किया।

ये बोले हमें भी खबर

स्कूल के शिक्षकों से जब दो बहनों की शादी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जानकारी नहीं होने की बात कही। मगर यह जरूर कहा कि दोनों बहनें काफी दिनों से स्कूल नहीं आ रही थीं।

बाल विवाह निषेध अधिनियम में संशोधन की मांग

बता दें कि गांवों में अक्सर माता-पिता अपनी छोटी बेटियों की शादी बड़ी बेटी के साथ ही कर देते हैं। इसकी प्रमुख वजह यह है कि अधिक खर्च से बचा जा सके। लोगों का कहना है कि बालिग होने तक दुल्हन को ससुराल विदा नहीं किया जाता है। कुछ ग्रामीणों ने बाल विवाह निषेध अधिनियम- 2006 में संशोधन की मांग की। एक ग्रामीण का कहना है कि बाल विवाह के बाद भी अपने बच्चों की पढ़ाई जारी रखते हैं।


Next Story