भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर लगेंगे दो वाटर कूलर

भीलवाड़ा, । रोटरी क्लब भीलवाड़ा का नया सत्र 26 जुलाई शनिवार को शाम 7:00 बजे पुर रोड स्थित होटल हरिविलास में शुरू होगा। इस अवसर पर नए पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह भी आयोजित किया जाएगा। क्लब अध्यक्ष संजय हिरण और सचिव सिद्धार्थ गोयनका ने बताया कि कोटा से विशेष रूप से पधार रही प्रांतपाल प्रज्ञा मेहता नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाएंगी। इस कार्यक्रम में उप प्रांतपाल अजय जैन भी उपस्थित रहेंगे। प्रांतपाल प्रज्ञा मेहता के भीलवाड़ा आगमन पर रोटरी क्लब भीलवाड़ा द्वारा प्रस्तावित और प्रायोजित दो शीतल जल के वाटर कूलर का उद्घाटन और अवलोकन भी उनके द्वारा किया जाएगा। ये वाटर कूलर भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर लगाए जा रहे हैं। इसके साथ ही, रोटरी क्लब भीलवाड़ा द्वारा प्रायोजित फामड़िया खेड़ा स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालयों के निर्माण कार्य का अवलोकन भी प्रज्ञा मेहता करेंगी। रोटरी क्लब भीलवाड़ा और रोट्रैक्ट क्लब भीलवाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में होने वाले इस कार्यक्रम में नवगठित रोट्रैक्ट क्लब भीलवाड़ा के अध्यक्ष अनुराग डाड और सचिव इक्षित नरेडी भी मौजूद रहेंगे।
