दोपहिया वाहन चोरी का खुलासा, दो गिरफ्तार, छह वाहन बरामद

दोपहिया वाहन चोरी का खुलासा, दो गिरफ्तार, छह वाहन बरामद
X

भीलवाड़ा/ आसींद मंजूर। शंभुगढ़ पुलिस ने दोपहिया वाहन चोर गिरोह का खुलासा करते हुये दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनसे चोरी के छह वाहन बरामद किये हैं। आरोपितों ने यह वाहन शंभुगढ़, भीलवाड़ा शहर आदि स्थानों से चोरी किये।

शंभुगढ़ पुलिस ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक ने चोरी, लूट, डकैती जैसी घटनाओं व सम्पति सम्बंधी अपराध की रोकथाम के लिए एएसपी शाहपुरा राजेश आर्य के सुपरविजन में टीम गठित की गई। इसके चलते शंभुगढ़ थाने के एएसआई राजेंद्र सिंह ने नाकाबंदी के दौरान एक बिना नंबरी बाइक को रुकवाया। जिस पर दो युवक सवार थे। पूछताछ में इन युवकों ने बारणी निवासी हरिकिशन उर्फ किशन 21 पुत्र महावीर नायक व मनीष पुरी उर्फ महेश 21 पुत्र सुखदेव गोस्वामी बताया। बाइक के कागजात मांगने पर दोनों ने कागजात होने से इनकार किया। बाइक पर नंबर प्लेट भी नहीं थी। इंजिन चेसिस नंबर की राजकोप ऐप से जांच की तो उक्त बाइक शंभुगढ़ थाना क्षेत्र से चोरी होने का पता चला। यह बाइक जय नगर के दीपक लौहार की है, जो कृष्णा डेयरी प्लांट के बाहर से चोरी हो गई थी। दीपक, प्लांट में फोटोग्राफी करने आया हुआ था। पुलिस ने दोनों को डिटेन कर पूछताछ की तो उन्होंने उक्त बाइक चोरी करना कबूल कर लिया। पुलिस ने पूछताछ के बाद इनके कब्जे से छह दुपहिया वाहन बरामद किये हैं। पुलिस ने बताया कि इनमें एक वाहन कृष्णा डेयरी प्लांट शंभुगढ़, भीलवाड़ा शहर के सुखाडिय़ा सर्किल से 2,ब्यावर टोल के पास, रैगर मोहल्ला शंभुगढ़ व 100 फीट रोड़ भीलवाड़ा से चुराये एक-एक वाहन शामिल हैं।

Tags

Next Story