रायला में मकान में रेलिंग लगान के दौरान करंट से दो युवकों की मौत

भीलवाड़ा(हलचल)।जिले के रायला कस्बे में श्रीराम होटल के पीछे एक एक मकान में कांच की रेलिंग लगाने के दौरान कटिंग-वेल्डिंग मशीन से करंट लगने पर दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी भिजवाया ।
रायला थाना क्षेत्र में आवासीय कॉलोनी में शुक्रवार दोपहर बाद का है। रायला थानाधिकारी बच्छराज चौधरी ने बताया की मकान की ऊपरी मंजिल पर कार्य कर रहे युवक इलेक्ट्रिक मशीनों से ग्लास कटिंग और वेल्डिंग का काम कर रहे थे, इस दौरान एक युवक को मशीन से करंट लग गया, दूसरा उसे बचाने गया तो वो भी करंट की चपेट में आ गया। करंट लगते ही दोनों युवक झुलस कर गिर पड़े। आसपास घर मे मौजूद लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रायला पहुंचाया, डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित किया।
मृतकों की पहचान उत्तरप्रदेश हाल निवासी अजमेर के सोनू पठान व साथी अरमान खान के रूप में हुई है, जो यहां ठेकेदार के साथ ही मकान पर कांच की रेलिंग लगाने के लिए आए थे। पुलिस ने दोनों शवों को अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया दिया। दोनों के परिजनों को सूचित किया गया है, उनके आने के बाद शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा ।