यूआईटी सक्रिय, मानसरोवर झील की सफाई के लिए खुली निविदा जारी

यूआईटी सक्रिय, मानसरोवर झील की सफाई के लिए खुली निविदा जारी
X


भीलवाड़ा। मानसरोवर झील की बदहाल स्थिति को लेकर उठी जनचिंताओं के बाद नगर विकास प्राधिकरण यूआईटी ने ठोस कदम उठाते हुए झील की सफाई और रखरखाव के लिए खुली निविदा जारी कर दी है। इस पहल को शहरवासियों के लिए राहत भरी खबर माना जा रहा है।

उपभोक्ता अधिकार समिति ने 6 जनवरी को जिला कलेक्टर एवं यूआईटी अध्यक्ष जसमीत सिंह संधू को ज्ञापन सौंपकर झील में फैली गंदगी, जलकुंभी और अतिक्रमण की ओर ध्यान दिलाया था। समिति ने इसे आसपास के निवासियों और पर्यावरण के लिए गंभीर खतरा बताते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की थी।

युवा मोर्चा के अंकित सोमानी ने बताया कि ज्ञापन पर संज्ञान लेते हुए यूआईटी प्रशासन ने मानसरोवर झील की नियमित साफ सफाई और संरक्षण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। इससे उम्मीद जताई जा रही है कि झील को फिर से उसके पुराने स्वच्छ और सुंदर स्वरूप में लौटाया जा सकेगा और यह शहर के लिए पर्यावरण संरक्षण का एक सकारात्मक उदाहरण बनेगा।

उपभोक्ता अधिकार समिति के सदस्यों ने जिला प्रशासन और यूआईटी का आभार जताते हुए कहा कि समय पर उठाया गया यह कदम जनहित और पर्यावरण हित में है। साथ ही उन्होंने मीडिया संस्थानों का भी धन्यवाद किया, जिन्होंने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाकर प्रशासन तक जनभावनाएं पहुंचाईं।

इस अवसर पर मधु जाजू, सुनील राठी, अशोक सोडाणी, प्रहलाद राय व्यास, अर्चना दुबे, हार्दिक सोनी, त्रिदेव मूंदड़ा सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Next Story