रिंग रोड से यूआईटी ने हटाई थडिय़ां, शहर के व्यस्ततम मार्ग अतिक्रमण की गिरफ्त में एमआई
भीलवाड़ा (सम्पत माली)। नगर विकास न्यास ने रिंग रोड से आज चाय की थडिय़ां और अन्य अतिक्रमण हटाए है। जबकि शहर के मुख्य मार्गों पर हो रहे अतिक्रमण की ओर किसी का ध्यान नहीं है जबकि इस अतिक्रमण के चलते यातायात भी दिनभर प्रभावित रहता है।
नगर विकास न्यास का अतिक्रमण हटाओ दस्ता आज रिंग रोड पर पहुंचा और केशव हॉस्पीटल के आस पास सड़क किनारे लगी 25-30 चाय की थडिय़ों व अन्य केबिनों पर बुलडोजर चलाकर उन्हें हटा दिया।
दूसरी ओर नगर विकास न्यास के सामने मुख्य सड़क पर बड़ा अतिक्रमण है लेकिन वहां किसी की नजर नहीं पड़ती। पुर रोड पर नगर विकास न्यास बनाई गई सर्विस लेन लगभग नदारद हो गई है। इस सर्विस लेन पर थडिय़ां और फुटपाथी शो रूम खुल गए है। यातायात को सुचारू करने के लिए सर्विस लेन बनाई गई थी। लेकिन इस सर्विस लेन पर कोई वाहन चल नहीं पाता। सांगानेरी गेट, लैण्ड मार्क होटल के साथ ही कई ऐसे मार्ग है जहां अतिक्रमण की भरमार है। लव गार्डन के बाहर और रोडवेज बस स्टेण्ड पर पूरे मार्ग पर अवैध कब्जे हो रखे है लेकिन न्यास इस ओर मूकदर्शक बना है। जबकि यह मार्ग काफी व्यस्ततम है।