पटेल नगर मल्टीपरपज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का पूरा खर्च यूआईटी उठाएगा

भीलवाड़ा। राज्य के युवा एवं खेल विभाग ने पटेल नगर में प्रस्तावित मल्टीपरपज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के निर्माण के लिए आधी राशि देने से इनकार कर दिया है। ऐसे में अब इस परियोजना पर होने वाला पूरा खर्च 36 करोड़ 59 लाख रुपए नगर विकास न्यास द्वारा वहन किया जाएगा। यूआईटी अब इस परियोजना के लिए ट्रस्ट से प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति लेने की तैयारी कर रहा है। इसके बाद प्रस्ताव को अंतिम मंजूरी के लिए राज्य सरकार को भेजा जाएगा।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बजट 2025-26 के वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा के दौरान भीलवाड़ा में मल्टीपरपज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के निर्माण की घोषणा की थी। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए पटेल नगर आवासीय योजना के सेक्टर-5 में लगभग 6.12 हेक्टेयर भूमि चिह्नित की गई है, जो मानसरोवर झील के समीप स्थित है।

मल्टीपरपज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट पी.एम.सी. बिल्ड स्किल प्रा.लि. द्वारा तैयार की गई है। डीपीआर के अनुसार इस परियोजना की अनुमानित लागत 36 करोड़ 59 लाख रुपए आंकी गई है।

इसी बीच राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद ने यूआईटी को पत्र लिखकर स्पष्ट किया कि यह बताया जाए कि इस परियोजना का व्यय यूआईटी वहन करेगा या इसके लिए युवा मामले एवं खेल विभाग से प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति ली जाएगी। इसके जवाब में यूआईटी ने क्रीड़ा परिषद को अवगत कराया था कि आधा खर्च यूआईटी और आधा खर्च खेल विभाग वहन करेगा। हालांकि क्रीड़ा परिषद द्वारा यह पत्र युवा एवं खेल विभाग को भेजे जाने के बाद विभाग की संयुक्त शासन सचिव नीतू बारूपाल ने यूआईटी सचिव को पत्र लिखकर स्पष्ट कर दिया कि स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के निर्माण पर होने वाला संपूर्ण खर्च नगर विकास न्यास द्वारा ही वहन किया जाएगा।

Next Story