UIT करवाएगा 45 लाख से रोडवेज बस स्टैंड का विकास,कलक्टर मेहता ने दी स्वीकृत

X
By - मदन लाल वैष्णव |17 July 2024 8:01 PM IST
भीलवाड़ा । जल्द ही रोडवेज बस स्टैंड अपने नए रंग और रूप में नजर आएगा। नगर विकास न्यास अध्यक्ष नमित मेहता ने रोडवेज बस स्टैंड के विकास के लिए पैंतालीस लाख रुपये स्वीकृत किए है।यूआईटी सचिव ललित गोयल ने बताया कि यह राशि रोडवेज बस स्टैंड के विकास के लिए स्वीकृत की गई है। इसके अंतर्गत रोडवेज बस स्टैंड के रंग-रोगन का कार्य, रिपेयर आदि का कार्य, बिजली फिटिंग कार्य, टाइलेट ब्लॉक की रिपेयर, टिकट काउंटर के स्टैंड व यात्री प्रतीक्षालय में बैठने की व्यवस्था की जाएगी।
Next Story
