सड़कों पर अघोषित कर्फ्यू: लू के थप्पड़ों से बाजार में सन्नाटा
X
By - राजकुमार माली |19 May 2024 4:03 PM IST
आसींद_मंजूर आसींद कस्बे में कल सुबह से ही लू की थपेड़ों ने आमजन का जीवन अस्त व्यस्त कर दिया वही दिन के 12:00 बजे से लेकर 2:00 बजे तक भीषण गर्मी का दौर जारी है आम जन के साथ साथ बेजुबान पक्षी भी अपनी प्यास बुझाते हुए परिंदे सड़कों के आसपास इकट्ठे हुए पानी में नहाते हुए नजर आ रहे है सड़के पूरी तरह से वीरान लोग छांव की तलाश में एवं भीषण गर्मी से निजात पानी के लिए ठंडे पर पदार्थ का सेवन करते हुए नजर आ रहे हैं
Next Story
