विश्वविद्यालय के तत्वाधान में नेहरू विहार केंद्र पर शिक्षक दिवस का आयोजन

विश्वविद्यालय के तत्वाधान में नेहरू विहार केंद्र पर शिक्षक दिवस का आयोजन
X

भीलवाड़ा | प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वाधान में स्थानीयनेहरू विहार केंद्र पर शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया । इस आयोजन में शहर के गणमान्य शिक्षकों का सम्मान किया गया उन्हें उपराना, पुष्प और ईश्वरीय सौगात दी गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत् जिला शिक्षा अधिकारी प्रहलाद पारीक विशिष्ट अतिथि बी एल डीडवाना , गोवर्धन जी पारीक, सत्यनारायण शर्मा और भंवर सिंह चुंडावत साथ ही न्यू लुक स्कूल के संचालक महेंद्र जी पारीक और राष्ट्र सेवक सूर्य प्रकाश जी आदि सभी अतिथियों ने शुभ भावनाओं में अपने शब्द कहे बताया कि बेचारिक उत्थान ही सामाजिक उत्थान कर सकता है जिसमें ब्रह्माकुमारी संस्थान का विशेष सहयोग रहा है।

कार्यक्रम का मुख्य विषय था आध्यात्मिक सशक्तिकरण द्वारा स्वस्थ और स्वच्छ समाज। इस विषय पर स्थानीय सेवा केंद्र की संचालिका बीके अनिता बहन ने अपने वक्तव्य में बताया कि आत्मा अपने मूल गुणों के साथ ही सच्चा सुख और सच्ची शांति पा सकती हैं। यही हमारा ध्येय होना चाहिए । सांसारिक सुख हमें अस्थाई सुख देंगे । सच्चा सूख आत्मिक विकास में ही है। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार हम मोबाइल चार्ज करके मोबाइल को काम में ले सकते हैं इस प्रकार हमें ईश्वरीय याद से जीवन को सशक्त बना सकते हैं। आत्मा को ऊर्जावान बना सकते हैं।

कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्थान का परिचय बी के अमोलक भाई ने दिया। कार्यक्रम में 3 वर्ष की बालिका अनामिका ने कविता सुनाई ,शिक्षिका कमला बहन ने कविता सुनाई और कार्यक्रम का संचालन सहायक आचार्य डॉ राजकुमार सेन ने किया।

कार्यक्रम में शहर के 100 से अधिक शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया और शिक्षक दिवस पर एक आदर्श शिक्षक के गुणों से परिचित हुए यह आदर्श शिक्षक हमें परम शिक्षक परमपिता परमात्मा शिव बना सकते हैं।

Next Story