जिला कलेक्टर के निर्देशन में जिले में स्थानीय प्रशासन पूर्ण रूप से मुस्तैद

भीलवाड़ा, त्रिवेणीद-काछोला मार्ग पर बारिश के कारण पुलिया से पानी ओवरफ्लो हो रहा है, जिसे देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से स्थानीय प्रशासन द्वारा कुछ समय के लिए आवागमन रोका गया है। यह एक सामान्य एहतियाती कदम है और जैसे ही स्थिति सामान्य होगी, मार्ग पुनः चालू कर दिया जाएगा।
जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू के निर्देशन में संपूर्ण जिले में स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों से अनुरोध है कि वे प्रशासन द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन करें एवं किसी भी प्रकार की समस्या होने पर संबंधित नियंत्रण कक्ष से संपर्क करें।
मांडलगढ़ उपखंड अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मांडलगढ़ के नजदीक समस्त क्षेत्रों का आपस में संपर्क बना हुआ है सुरक्षा व हादसों से बचाव की दृष्टि से कुछ समय के लिए आवागमन रोक गया है पुनः स्थिति सामान्य होने पर आवागमन शुरू किया जाएगा।