आईवीएफ युवा जिला अध्यक्ष अंकित सोमानी के नेतृत्व में सांसद दामोदर अग्रवाल का सम्मान

आईवीएफ युवा जिला अध्यक्ष अंकित सोमानी के नेतृत्व में सांसद दामोदर अग्रवाल का सम्मान
X


भीलवाड़ा,। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन आईवीएफ के नवनियुक्त युवा जिला अध्यक्ष अंकित सोमानी के नेतृत्व में मंगलवार को सांसद कार्यालय में गरिमामय एवं सादगीपूर्ण सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर लोकसभा सचेतक एवं भीलवाड़ा सांसद तथा आईवीएफ के संभागीय अध्यक्ष दामोदर अग्रवाल का पारंपरिक दुपट्टा पहनाकर एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान किया गया तथा नवनियुक्ति पर आभार व्यक्त किया गया।

कार्यक्रम में युवा जिला अध्यक्ष अंकित सोमानी ने संगठन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा कि वे आईवीएफ के सिद्धांतों और उद्देश्यों के अनुरूप संगठन को जिले में सशक्त और सक्रिय बनाने के लिए निरंतर कार्य करेंगे। उन्होंने युवाओं और महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने, सेवा कार्यों को मजबूत करने और संगठनात्मक एकता को प्राथमिकता देने का संकल्प लिया।

सांसद दामोदर अग्रवाल ने नवनियुक्त युवा जिला अध्यक्ष को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वैश्य समाज के सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक उत्थान में आईवीएफ की भूमिका महत्वपूर्ण रही है। उन्होंने विश्वास जताया कि नई टीम के नेतृत्व में संगठन जिले में नई ऊंचाइयों को छुएगा।

इस अवसर पर प्रदेश मंत्री कल्पेश चौधरी, जिला अध्यक्ष रामेश्वर लाल काबरा, संभागीय महिला अध्यक्ष मधु जाजू, संभागीय युवा अध्यक्ष देवेंद्र डाणी सहित अनेक पदाधिकारी और समाजजन उपस्थित रहे। सभी ने नवनियुक्त अध्यक्ष को बधाई देते हुए संगठन को मजबूत बनाने में सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।

Next Story