विधायक कोठारी के नेतृत्व में वर्षों पुरानी क्षतिग्रस्त सड़क का नवनिर्माण

विधायक कोठारी के नेतृत्व में वर्षों पुरानी क्षतिग्रस्त सड़क का नवनिर्माण
X

भीलवाड़ा । भीलवाड़ा शहर के विकास को गति देते हुए भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी ने आवरी माता से 200 फीट रोड, रीको चतुर्थ फेज औद्योगिक क्षेत्र होते हुए सिक्सलेन को जोड़ने वाली अति महत्वपूर्ण संपर्क सड़क के निर्माण और डामरीकरण कार्यों का सघन अवलोकन किया।

विधायक कोठारी ने इस दौरान कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए संबंधित ठेकेदार को गुणवत्तापूर्ण सामग्री उपयोग करने और समय पर कार्य पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए।

विधायक कोठारी ने बताया कि इस संपर्क सड़क के निर्माण के पूर्ण होने से भीलवाड़ा की औद्योगिक इकाइयों में कार्यरत हजारों कामगार भाइयों, कर्मचारियों और उद्योगपतियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।

विधायक कोठारी ने बताया कि यह सड़क न केवल उद्योगों को बल्कि रायपुर, बागौर, पिथास, घोड़ास, मेजा और कोटड़ी की ओर से भीलवाड़ा आने वाले ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों के लिए भी एक सीधे और सुगम संपर्क मार्ग के रूप में काम करेगी, जिससे उनकी यात्रा का समय और लागत दोनों में कमी आएगी।

विधायक कोठारी की पहल पर सड़क निर्माण के दौरान मार्ग के मध्य में आ रही निजी स्वामित्व की भूमि को स्थानीय लोगों के साथ सकारात्मक समन्वय स्थापित कर सफलतापूर्वक अधिग्रहित कर लिया गया है। इस पहल से सड़क को अनावश्यक मोड़ देने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और मार्ग सीधा एवं सुविधाजनक बना रहेगा।

स्मरण रहे कि यह सड़क एक दशक से भी अधिक समय पहले बनी थी और लंबे समय से जगह-जगह से अत्यधिक क्षतिग्रस्त थी, जिसके कारण इस क्षेत्र में यातायात बाधित हो रहा था। क्षेत्रीय नागरिकों, उद्योगपतियों के आवागमन की समस्या का निराकरण करने के लिए विधायक कोठारी ने दूरदर्शितापूर्ण निर्णय लेकर इस महत्वपूर्ण सड़क निर्माण कार्य की अनुशंसा की जिस पर नगर विकास न्यास द्वारा सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जो क्षेत्र के विकास के प्रति विधायक की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

अवलोकन के दौरान विधायक कोठारी के साथ शिक्षाविद विवेक निमावत, गजेंद्र सिंह, सत्यनारायण गुग्गड, दिनेश सुथार, पृथ्वीराज सहित ठेकेदार व संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Tags

Next Story