विधायक खेल विकास योजना के तहत 13 को फुटबॉल टूर्नामेंट, छह केंद्रों की टीमें होंगी शामिल

विधायक खेल विकास योजना के तहत 13 को फुटबॉल टूर्नामेंट, छह केंद्रों की टीमें होंगी शामिल
X

भीलवाड़ा । भीलवाड़ा विधायक खेल विकास योजना के अंतर्गत खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक और सराहनीय पहल की जा रही है। योजना के तहत 13 जनवरी को दोपहर 1बजे से सायं 6 बजे तक गर्ल्स कॉलेज ग्राउंड में एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा।

इससे पूर्व प्रताप नगर स्कूल मैदान पर आयोजित हॉकी प्रतियोगिता में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया था और खेल के अनेक गुर सीखे थे। उसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए अब फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।

यह जानकारी देते हुए अजित जैन ने बताया की प्रतियोगिता में विधायक खेल विकास योजना के 6 केंद्रों की टीमें भाग लेंगी।

प्रतियोगिता की विशेषता यह रहेगी कि इसमें वे बच्चे भी हिस्सा ले सकेंगे जिन्हें फुटबॉल खेलने का पूर्व अनुभव नहीं है, जिससे अधिक से अधिक बच्चों को खेल से जुड़ने और सीखने का अवसर मिल सकेगा।

टूर्नामेंट में विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी व मेडल प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता में प्रवेश पूर्णतः निःशुल्क रहेगा।

विधायक खेल विकास योजना से जुड़े सभी कोचों से आग्रह किया कि वे 13 जनवरी को दोपहर 1 बजे तक अपनी-अपनी टीमों के साथ गर्ल्स कॉलेज ग्राउंड पर उपस्थित रहें। योजना से जुड़े सभी बच्चों की प्रतियोगिता में भागीदारी अनिवार्य रखी गई है।

शिक्षाविद विवेक निमावत ने बताया कि इस प्रकार के आयोजनों का उद्देश्य बच्चों में खेल भावना, अनुशासन, आत्मविश्वास और टीमवर्क का विकास करना है।

Next Story