हिन्दी दिवस पर 21 हिन्दी विशेषज्ञों को यूनेस्को ने किया सम्मानित
भीलवाड़ा। हिन्दी के प्रति संकीर्ण नजरिये को बदलने के लिए जन-जागरूकता अभियान चलाना होगा। जन-जन तक हिन्दी को पहुंचाने के लिए उसे जितना हो सके उतना सरल बनाकर उसके प्रचार-प्रसार की दिशा में हम सब को कोशिश करनी चाहिए। यह विचार स्टेट फेडरेशन ऑफ यूनेस्को एसोसिएशन इन राजस्थान के प्रदेश संयोजक गोपाल लाल माली ने व्यक्त किये। वे यहां जिला यूनेस्को एसोसिएशन द्वारा हिन्दी दिवस पर आयोजित ‘‘हिन्दी सौरभ सम्मान समारोह’’ की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने यह भी कहा कि भाषाएँ और माताएँ अपने पुत्रों से ही नाम पाती है ऐसे में हिन्दी के पुत्र होने के नाते हमारा दायित्व है कि भारत देश की राष्ट्रभाषा के तौर पर उसे प्रतिष्ठित करने की दिशा में हम अपना अधिक से अधिक योगदान दे।
समारोह के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी योगेश पारीक ने कहा कि जैसे अंग्रेज अपनी मातृभाषा अंग्रेजी में बातचीत करते हैं और उसे अपने दैनिक जीवन में प्रयोग में लाते हैं, उसी तरह हमें भी अपनी राजभाषा हिन्दी को दैनिक प्रयोग में लाना चाहिए और हिन्दी को भारत की राष्ट्रभाषा बनाने के लिए भी हमें प्रयास करना होगा। समारोह में अति विशिष्ट अतिथि एलएनजे गु्रप के ओएसडी रजनीश वर्मा, राजेन्द्र मार्ग स्कूल के प्रचार्य श्याम लाल खटीक, कल्पेश चौधरी, पूर्व उपनिदेशक प्रहलाद पारीक, जिला यूनेस्को एसोसिएशन के अध्यक्ष चेतन मानसिंहका, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ललित अग्रवाल, सचिव जगदीश चन्द्र मून्दड़ा भी मंच पर उपस्थित थे। समारोह को कई कवियों, साहित्यकारों ने भी अपनी रचनाओं से उपस्थित श्रोताओं को ओत-प्रोत किया।
समारोह में वरिष्ठ उपाध्यक्ष ललित अग्रवाल की अध्यक्षता में गठित चयन कमेटी द्वारा चयनित किये गये 21 हिन्दी विशेषज्ञों का हिन्दी भाषा के क्षेत्र में उन्नयन कार्य करने वाले साहित्यकार, शिक्षक, लेखक सहित हिन्दी विशेषज्ञों का मोमेंटों, प्रशस्ति पत्र भेंटकर हिन्दी सौरभ सम्मान से सम्मानित किया गया।
जिला यूनेस्को एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश जैन, कमलेश जाजू, चिंरजीलाल टांक, ओम उज्ज्वल, पवनेश ओस्तवाल, एसएन गंभीर, बंशीलाल पारस, तोताराम माली, रामनारायण माली, विजयशंकर शर्मा सहित यूनेस्को के पदाधिकारियों ने आगन्तुकों व अतिथियों का स्वागत सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य शांति लाल छापरवाल ने किया।
समारोह में इन हिन्दी विशेषज्ञों का किया सम्मान-प्रधानाचार्य अन्विता ठाकुर, भागचंद सोमानी, पूर्व उपनिदेशक प्रहलादचंद पारीक, व्याख्याता विद्या टेलर, संजीव कुमार जोशी, सूरजकुमार माली, उषाकुमारी खटीक, योगेश दाधीच, दिनेश शर्मा, मोनिका भाटिया, साहित्यकार जयप्रकाश भाटिया, वरिष्ठ अध्यापक परमेश्वर प्रसाद कुमावत, नवीनकुमार बाबेल, शंभुसिंह पंवार, शिक्षिका लाजवंती शर्मा, पूर्व प्रधानाचार्य दीनदयाल जोशी, श्यामसुंदर तिवारी, सत्यनारायण वैष्णव, स्नेहलता काबरा, सीमा काबरा, श्याम सुन्दर बैरवा को समारोह में सम्मानित किया गया।