यूनेस्को टेम्पल का दो दिवसीय द्वितीय पाटोत्सव का ध्वजारोहण से हुआ आगाज
भीलवाड़ा । जिला यूनेस्को एसोसिएशन भीलवाड़ा के तत्वावधान में भीलवाड़ा शहर के नजदीक ईरांस स्थित देवछाया विहार कॉलोनी में यूनेस्को टेम्पल परिसर पर बसंत पंचमी महोत्सव एवं सरस्वती मंदिर का द्वितीय पाटोत्सव के 2 दिवसीय समारोह का यूनेस्को के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा ध्वजारोहण कर शुभारंभ किया गया।
यूनेस्को के प्रदेश संयोजक गोपाल लाल माली ने बताया कि यूनेस्को टेम्पल पर दूसरी बार आयोजित होने वाले बसंत पंचमी महोत्सव एवं द्वितीय पाटोत्सव समारोह को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। समारोह को बड़ी धूमधाम से मनाते हुए आज मां सरस्वती की प्रतिमा का विशेष श्रृंगार कर फूलों से सझाया गया। इस अवसर पर जिला यूनेस्को एसोसिएशन के अध्यक्ष चेतन मानसिंहका, कार्यक्रम संयोजक ललित अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष पुष्पा सुराणा, नंदकिशोर पारीक, सह कोषाध्यक्ष हरनारायण माली, प्रवक्ता मधु लोढा, यूनेस्को के पूर्व जिलाध्यक्ष देवकिशन आचार्य, विद्यासागर सुराणा, गोवर्धन वैष्णव, माली महासभा के जिलाध्यक्ष भैरूलाल माली, अशोक सुवालका, नानूराम गोयल, लक्ष्मण सरिवाल, कालू माली, शंकर लाल गोयल, वकिल बंजारा, कन्हैयालाल शर्मा सहित कई सदस्य उपस्थित थे।
कार्यक्रम संयोजक ललित अग्रवाल ने बताया कि 2 दिवसीय समारोह के तहत दूसरे दिन 2 फरवरी को बसंत पंचमी महोत्सव मनाने के साथ प्रातः 10ः15 बजे सरस्वती पूजन व 10ः30 बजे महाआरती की जायेगी। तत्पश्चात् महाप्रसादी शुरू होगी जिसमें हजारों की संख्या में भक्त लाभ ले सकंेगे। इस अवसर पर जिला यूनेस्को एसोसिएशन द्वारा आयोजित ‘‘बसंत पंचमी का महत्व’’ विषय पर रील एवं चित्रकला प्रतियोगिता में विजेता रहे प्रतिभागियों को भी अतिथियों द्वारा सम्मानित किया जायेगा।