यूनेस्को का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर रविवार को

भीलवाड़ा । ‘‘पहला सुख निरोगी काया’’ को ध्यान में रखते हुए एक पहल स्वस्थ शरीर के लिए जिला यूनेस्को एसोसिएशन के तत्वाधान में जिले के सबसे बड़े राजकीय हॉस्पिटल महात्मा गांधी चिकित्सालय में सभी सदस्यों के लिए 14 दिसंबर रविवार को प्रातः 8 बजे निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें एसोसिएशन के समस्त सदस्यों की कई प्रकार की जांचें करवाई जाएगी। जिला यूनेस्को की प्रवक्ता मधु लोढा ने बताया कि ये सभी सामान्य परीक्षण होते हैं जो बिना किसी विशिष्ट बीमारी के लक्षणों के भी करवाए जा सकते हैं। ये जांच स्वास्थ्य की सामान्य स्थिति का पता लगाने और भविष्य में होने वाली बीमारियों को रोकने में मदद करती हैं। वहीं ये सामान्य जांचें हैं जो बिना बीमारी के भी करवाई जा सकती हैं। वहीं स्वास्थ्य जांच शिविर के दौरान युनेस्को एसोसिएशन के स्टेट कोर्डिनेटर गोपाललाल माली, अध्यक्ष ललित अग्रवाल व पीएमओ अरूण गौड़ भी मोजूद रहेंगे, जो जांच संबंधी जानकारी भी प्रदान करेंगे। नेत्र जांच के अलावा सभी अन्य जांचें भूखे पेट होगी। इस स्वास्थ्य शिविर में राजस्थान पत्रकार परिषद् का भी सहयोग रहेगा।
ये जांचें होगी....
ब्लड प्रेशर जांच, ब्लड प्रेशर की जांच से हृदय रोग और स्ट्रोक के जोखिम का पता लगाया जा सकता है।
ब्लड शुगर जांच, ब्लड शुगर की जांच से मधुमेह के जोखिम का पता लगाया जा सकता है।
कोलेस्ट्रॉल जांच, कोलेस्ट्रॉल की जांच से हृदय रोग के जोखिम का पता लगाया जा सकता है।
हीमोग्लोबिन जांच, हीमोग्लोबिन की जांच से एनीमिया के जोखिम का पता लगाया जा सकता है।
यूरिक एसिड जांच, यूरिक एसिड की जांच से गठिया के जोखिम का पता लगाया जा सकता है।
लिवर फंक्शन टेस्ट, लिवर फंक्शन टेस्ट से लिवर की कार्यक्षमता का पता लगाया जा सकता है।
किडनी फंक्शन टेस्ट, किडनी फंक्शन टेस्ट से किडनी की कार्यक्षमता का पता लगाया जा सकता है।
थाइरोइड फंक्शन टेस्ट, थाइरोइड फंक्शन टेस्ट से थाइरोइड ग्रंथि की कार्यक्षमता का पता लगाया जा सकता है।
विटामिन डी जांच, विटामिन डी की जांच से विटामिन डी की कमी का पता लगाया जा सकता है।
नेत्र जांच, इससे सर्द ऋतु में आंखों के इन्फेक्शन का पता चलता है, जैसे आंखों से पानी गिरना या दुपहिया वाहन चलाते समय आंखों में पानी आना, सुबह उठने के समय आंखों में भारीपन की शिकायत के लक्षण का पता चलता है।
