यूनेस्को का स्नेह मिलन व दीपावली सजावट पारितोषिक वितरण समारोह 16 नवम्बर को

भीलवाड़ा जिला यूनेस्को एसोसिएशन द्वारा दीपावली सजावट प्रतियोगिता 2025 का पुरस्कार वितरण एवं स्नेहर मिलन समारोह 16 नवम्बर, रविवार को सांगानेर रोड़ स्थित देवगार्डन रिसोर्ट में अपरान्ह 3 बजे आयोजित किया जायेगा।

जिला यूनेस्को एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित अग्रवाल ने बताया कि पुरस्कार समारोह में दीपावली सजावट प्रतियोगिता 2025 में सामूहिक सजावट में प्रथम रहे बालाजी मार्केट व द्वितीय सुभाष मार्केट व सीताराम जी की बावडी मार्केट सहित तृतीय स्थान पर रहे तुलसी मार्ग महाराणा प्रताप मार्केट बाजारों को शिल्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान प्रदान किया जायेगा। इसी के साथ सर्कल सजावट व व्यक्तिगत सजावट वालों को भी पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। समारोह में एल.एन.जे. गु्रप सहप्रायोजक के रूप में अपनी भागीदारी निभायेंगे।

एसोसिएशन के सचिव जगदीश चन्द्र मून्दड़ा ने बताया कि दीपावजी सजावट पुरस्कार विरतण समारोह में पिछले वर्ष 2023 व 2024 के सामूहिक सजावट, व्यक्तिगत सजावट व सर्कल सजावट के पारितोषिक भी इसी समारोह में दिये जायेंगे। समारोह के पश्चात् यूनेस्को के सभी सदस्यों की उपस्थिति में जिला यूनेस्को एसोसिएशन की नवीन कार्यकारिणी गठित करने का भी निर्णय लिया जायेगा।

Next Story